जयनगर(मधुबनी)। 
रामनवमी पर्व के अवसर पर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती शहर जयनगर में गुरुवार को बजरंग अखाड़ा के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी पर्व मनाया गया। स्थानीय शहीद चौक पर शोभा यात्रा का विधायक अरुण शंकर प्रसाद, संरक्षक कैलाश पासवान, अध्यक्ष अरविंद तिवारी समेत अन्य ने फीता काट कर उद्घाटन किया गया। 

1

शोभा यात्रा स्थानीय शहीद चौक से महावीर चौक, भेलवा चौक, वाटरवेज चौक, पटना गद्दी चौक, रेलवे स्टेशन चौक होते हुए शहीद चौक पर समपन्न हुआ। 

2

शोभा यात्रा में भगवान राम, सीता एवं बजरंगबली की झांकी निकाली गई। हजारों की संख्या में राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। सभी भक्तों के हाथों में भगवा एवं हनुमान ध्वज था। 

शोभा यात्रा को लेकर जयनगर में प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के प्रयाप्त बंदोबस्त किया गया था। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी व एसडीपीओ विप्लव कुमार सुरक्षा बंदोबस्त का जिम्मा संभाले हुए थें। 

मौके पर विधायक अरुण शंकर प्रसाद, एसडीओ बेबी कुमारी, एसडीपीओ विप्लव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार मंडल, थानाध्यक्ष अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आरके भानु, सीओ सुधीर कुमार, एसआई सुप्रीया कुमारी, विपिन कुमार, बजरंग अखाड़ा के संरक्षक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उप मुख्य पार्षद माला देवी,राजेश सिंह, पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव, रंजीत गुप्ता, रंजीत पासवान, शिव शंकर ठाकुर, गणेश पासवान, दिनेश जांगिड़, बाल कृष्ण सिंघानिया, अनिल बैरोलिया, अनिल सोंथालिया, रमेश झा, मोती यादव, मदन यादव, बासुदेव पासवान आदि थे।

इसी क्रम में अखाड़ा के पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों को पाग दुपट्टा व माला पहना कर सम्मानित किया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post