बेनीपट्टी के ऐतिहासिक श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार से बेनीपट्टी प्रीमियर लीग का विधिवत शुभारंभ लीग मैच के साथ हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व फीता काटकर किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी घनश्याम ठाकुर, रूपन साह, संतोष झा, डॉ. एमटी रेजा, भवानंद झा, ब्रजेश जी सहित अन्य लोग मौजूद थे, जिन्हें आयोजन समिति के तरफ से पाग डोपटा से सम्मानित किया गया।
मौसम की आंख मिचौली के बीच स्व. डॉ. बैद्यनाथ झा व स्व. डॉ. शशिकांत झा की स्मृति में आयोजित बेनीपट्टी प्रीमियर लीग के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर समस्तीपुर की टीम ने गेंदबाजी चुनी, जिसमें मधुबनी ने 8 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जिसका पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम ने चार विकेट शेष रहते मधुबनी टीम के तरफ से मिले 209 रनों के लक्ष्य को रोमांचक मुकाबले में हासिल कर लिया।
1
इस मुकाबले में मधुबनी के तरफ से ओपनिंग बैटिंग करने के लिए उतरे अंकित सिंह ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं अंकित कुमार ने 18 गेंदों से 16 रन बनाए। वहीं सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी की बात करें तो मधुबनी टीम की तरफ से विशाल ने 21 गेंदों में 50 रन बनाए, जिनमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे।
2
इस अनुसार पूरी टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। मधुबनी टीम से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी समस्तीपुर टीम की शुरुआती बेहतर नहीं रही, ओपनिंग बल्लेबाज महेश सिर्फ एक गेंद खेल सके और महज एक रन के स्कोर पर रन आउट हो गए।
जिसके बाद उतरे समस्तीपुर के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। जिस में सर्वाधिक स्कोर सोनू यादव ने 25 गेंदों में 58 रन बनाये, जिनमें ताबड़तोड़ 7 छक्के और तीन चौके शामिल थे। मैच में मैन ऑफ द मैच सोनू यादव रहें, साथ ही इस मैच में सर्वाधिक 7 छक्के का रिकॉर्ड व बेस्ट कैच ऑफ द मैच भी सोनू यादव के नाम रहा।
इनामों में वाटिका वस्त्रालय के तरफ से मैन ऑफ द मैच दिया गया, वहीं अमित ट्रेडर्स के तरफ से सर्वाधिक छक्के के ट्रॉफी प्रदान की गई। बेस्ट कैच का अवार्ड ब्यूटी मार्ट के तरफ से दिया गया। रविवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच सिवान बनाम मुजफ्फरपुर खेला जाएगा।
Follow @BjBikash