खुटौना(मधुबनी)। मधुबनी जिले के लौकहा थाना के सहोरबा गांव में महज छह धुर जमीन के लिए हिंसक लड़ाई हुई है। घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पांच अन्य लोग जख्मी हुए है। मृतकों में माधोपुर पंचायत के मुखिया अरविंद गुरमैता की मां बिजली देवी(65), रामवल्लभ यादव के पुत्र प्रभाष कुमार(26) और दूसरे पक्ष से विनोद कुमार के पुत्र नवल कुमार(28) शामिल है। घटना के बाद से पूरा इलाका सन्न है।
1
जख्मियों में रामप्रसाद यादव, रमेन्द्र यादव, रामवल्लभ यादव, लक्ष्मी यादव व रौशन यादव शामिल है। जख्मियों की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही फुलपरास एसडीपीओ प्रभात शर्मा, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, लौकहा एसएचओ संतोष कुमार मंडल, खुटौना एसएचओ धनंजय कुमार, लौकही एसएचओ सुरेंद्र कुमार, ललमनिया एसएचओ अमृत लाल वर्मन दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर छानबीन कर माहौल को शांत कराया। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना कपड़ा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो फरसा व पांच लाठी जब्त की है।
2
एसडीपीओ प्रभात शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को भी दोनों पक्षो में झड़प हुई थी, फिर दोनों पक्ष मिल गए। तीन लोगों की मौत हो गयी है। मुखिया के पिता भी जख्मी है। दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।अबतक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है अन्य फरार लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow @BjBikash