बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के सलहा पंचायत में शनिवार को अपविष्ट प्रसंस्करण इकाई व कूड़ादान वितरण का उद्घाटन किया गया। डीआरडीए निदेशक सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी किशोर कुमार, प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, बीडीओ डॉ रवि रंजन, मुखिया रीझन ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अपविष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का उद्घाटन किया और इसी दौरान लोगों को कूड़ादान भी दिया।

1

डीआरडीए निदेशक ने स्वच्छताग्रही व आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार कोई भी योजना यूंही नहीं लागू कर देती है। इसके पीछे बहुत तर्क और वैज्ञानिक सोंच काम करती है, तब जाकर इसे साकार किया जाता है। सरकार की कोई भी योजना तबतक सफल नहीं होगी, जबतक लोग जागरूक नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि, डॉ लोहिया जी के नाम पर ये लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हो रहा है। लोग कचरा से मुक्त हो, इस सपना को साकार करना होगा। क्योंकि, स्वच्छता में भी भगवान का बास होता है। उन्होंने सभी कर्मियों को मन से कार्य करने की अपील की।

2

बीडीओ ने कहा कि, सलहा पंचायत के सभी 12 वार्डो से कचरा उठाव के लिए 12 ठेला व इसके लिए 28 कर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे कार्य की निगरानी हेतु एक पर्यवेक्षक बहाल किया गया है। बीडीओ ने विस्तार से बताते हुए कहा कि, आपके द्वारा दिये गए कचरा से खाद बनाया जाएगा। जो आप लोगों के बीच ही वितरित भी किया जाएगा। इससे पंचायत स्वच्छ भी होगा और लोग खुशहाल भी होंगे। क्योंकि, जब कचरा मुक्त पंचायत होगा, तब 70 से 80 प्रतिशत बीमारियों से भी लोग मुक्त होंगे।

इससे पूर्व अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर कचरा उठाव गाड़ी को रवाना किया। इस दौरान पंचायत की ओर से सभी आगत अतिथियों का स्वागत पाग व दोपट्टा से किया गया। 

मौके पर मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, मुखिया विनय कुमार झा, पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव, भोगेन्द्र मंडल, पैक्स अध्यक्ष विवेक राय, मुखिया रामसंजीवन यादव, आनंद मोहन चौधरी, राम स्वार्थ ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सतिया देवी आदि उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post