1 अप्रैल से बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में डॉ. स्व. बैद्यनाथ झा व डॉ. स्व. शाशिकांत झा की स्मृति में आयोजित होने जा रहे बेनीपट्टी प्रीमियर लीग की तैयारी जोरों पर है, आयोजन समिति के सदस्य मैदान व पिच को सही करने में लगे हुए हैं।

इस बीच टूर्नामेंट के दौरान इनामों को लेकर भी स्पॉन्सर्स अपना-अपना स्लॉट बुक करने में लगे हुए हैं, खासकर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के डे-नाईट होने की वजह से टूर्नामेंट चर्चा का विषय बना हुआ है। ना सिर्फ लीग मैच में दर्शकों की भीड़ बढ़ने वाली है बल्कि फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों पर भी जमकर इनामों की बारिश होने वाली है। जहां दर्शकों द्वारा कैच लिए जाने पर ईनाम रहेगा ही, इसके अलावे लकी ड्रा के माध्यम से मोबाइल भी दर्शकों को मिलने वाला है।

1

जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल मैच का लाइव प्रसारण पालिका विनायक हॉस्पिटल, पटना के सौजन्य से BNN News व A+ स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। जिसमें DRS, थर्ड अंपायर, रिव्यु रिप्ले की भी सुविधा रहेगी। फाइनल मैच में आईपीएल की तर्ज पर चीयर लीडर्स भी मनोरंजन के लिए रहेंगी। 

2

इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक संदीप झा मुरारी ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जो कि टीम तय हो चुकी है। यह टीम मधुबनी, समस्तीपुर, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, छपरा, बेगूसराय की है, जो कि टूर्नामेंट का हिस्सा होगी।

  लीग मैच कुछ इस प्रकार होंगे  
A - 1 अप्रैल 2023 - मधुबनी v/s समस्तीपुर
B - 2 अप्रैल 2023 - सिवान v/s मुजफ्फरपुर
C - 3 अप्रैल 2023 - दरभंगा v/s पटना
D - 4 अप्रैल 2023 - छपरा v/s बेगूसराय


  सेमीफाइनल  
E - 5 अप्रैल 2023 - A v/s C
F - 6 अप्रैल 2023 - B v/s D


  फाइनल - 8 अप्रैल शाम 06:30 बजे से  
डे-नाईट मैच, बेनीपट्टी 
E v/s F

अब तक के तय हुए ईनाम...
  • विजेता राशि - द्वारा मेडिवर्ल्ड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल 
  • उप विजेता राशि - द्वारा सुल्तानियां वस्त्रालय
  • मैन ऑफ़ द सीरिज - LED TV 42" Inch
  • अमेजिंग प्लेयर ऑफ़ द सीरिज - ट्राफी व LED TV
  • हैट्रिक विकेट - ट्राफी व ₹2500/-
  • मैन ऑफ़ द मैच - ट्राफी व ₹2500/-
  • बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच - ट्राफी व ₹1100/-
  • मैक्सिमम सिक्स ऑफ़ द मैच - ट्राफी व ₹1100/-
  • मैक्सिमम विकेट ऑफ़ द मैच - ट्राफी व ₹1100/-
  • बेस्ट बैट्समेन ऑफ़ द सीरिज - ट्राफी व मोबाइल
  • बेस्ट फील्डर - ट्राफी व मोबाइल
  • बेस्ट बॉलर - ट्राफी व मोबाइल
  • मैक्सिमम सिक्स - ट्राफी व मोबाइल
  • अंपायर - ट्राफी व मोबाइल
  • स्कोरर्स - ट्राफी व मोबाइल
  • कमेंट्री - ट्राफी व मोबाइल

फाइनल मैच में अब तक के स्पॉन्सर्स के द्वारा तय इनामों में मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए यह इनाम रहेंगे साथ ही दर्शक द्वारा कैच लेने पर भी ईनाम रहेगा।

  • सेमी फाइनल व फाइनल टीम - प्लेयिंग 11 सिल्वर कॉइन (999)
  • हरेक सिक्स पर ₹500/- का ईनाम
  • हरेक चौका पर ₹251/- का ईनाम
  • हरेक विकेट पर ₹500/- का ईनाम
  • हरेक तिग्गी पर ₹1100/- का ईनाम
  • हैट्रिक विकेट पर  ₹1100/- का ईनाम
  • डबल रन पर ₹201/- का ईनाम
  • सिंगल रन पर ₹100/- का ईनाम
  • शतक लगाने पर ₹2500/- का ईनाम
  • पचास लगाने पर ₹1100/- का ईनाम

अगर कोई व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, दुकान, एजेंसी या अन्य कोई भी टूर्नामेंट के दौरान स्पॉन्सर में शामिल होना चाहते हैं तो आयोजन समिति के संयोजक संदीप झा मुरारी के इस नम्बर +91 97498 92552 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post