घोघरडीहा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई घोघरडीहा के बैनर तले राज्य संघ के आह्वान पर शनिवार को ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। 

1

प्रमुख मांगो में अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा से हटाने पर अविलंब रोक लगाई जाए। 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षित होने की बाध्यता को विस्तारित किया जाए, दस वर्षों की सेवा पूर्ण करने वाले मूल कोटि के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में और स्नातक ग्रेड वाले को प्रधानाध्यापक ने कालबद्ध पदोन्नति दिया जाए सहित 11 सूत्री मांग शामिल है। 

2

धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार यादव ने कहा कि सरकार एनओआईएस प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने एनओआईएस प्रशिक्षित के वेतन कटौती पर रोक लगाने तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवामुक्त करने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। 

प्रधान सचिव अर्जुन चौधरी ने समान काम के बदले समान वेतन लागू करने की मांग पर जोर दिया। वही जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कमी का दर्जा मिलने तक हमारा आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा। कहा शीघ्र हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 11 मार्च को मधुबनी में समाहरणालय का एवं 15 मार्च को बिहार विधानसभा का का घेराव किया जाएगा। 

प्रवक्ता कृष्ण कुमार एवं कपिल देव यादव ने अविलंब पूर्णकालिक डीईओ और डीपीओ को पदस्थापित करने की मांग की। कोषाध्यक्ष ललित पासवान ने प्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में इंडेक्स-3 की बाध्यता को समाप्त करने की बात कही। 

इस कार्यक्रम को महिला प्रकोष्ट के अध्यक्ष प्रमीला देवी,नीलाम्बर प्रसाद पवन कुमार सिंह, कृष्ण कान्त झा, विशेश्वर कामत, यदुवंश "नवीन" कुमार सरोज ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में गौहर आरा, कल्पना देवी, रविन्द्र कुमार, अब्दुल गफ्फुर, मो. रिजवान, मो० मन्नान, शशि कुमार, विनोद कुमार,मो निजामउद्दीन, सूर्य नाथ यादव, शैलेन्द्र कुमार, विरेन्द्र कु विमल सहित संघ से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post