बिस्फी(मधुबनी)। होली महापर्व को देखते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के नाहस, रूपौली,  दूल्हा, खैरी, बांका सहित एक दर्जन से अधिक गांव में रोको टोको अभियान चलाया। 

1

इस दौरान बिस्फी थाना एवं पतौना थाना के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे। क्षेत्र में होली के मद्देनजर एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बखुरी एवं नाहस रुपौली छापेमारी की। कई आम के  बगीचा,नदी, तालाब किनारे में छापामारी की गई। जिसमें कारोबारी के द्वारा बनाये जा रही महुआ शराब बनाने वाले सामग्री को ध्वस्त किया। 

2

एसडीपीओ ने बताया कि महुआ बनाने वाले भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है, एवं होली में हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वों एवं शराब माफिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने थानाध्यक्षों को रोको टोको अभियान चलाकर तस्करों और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया, कहा कि होली पर्व को देखते हुए  सभी थाना अध्यक्ष को चौकस रहें,और शराब तस्कर को चिन्हित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करने को कहा एवं शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं लंबित मामलों को निष्पादन जल्द करने की हिदायत दी। 

इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय, औंसी थाना प्रभारी हरिद्वार शर्मा, पतौना ओपी प्रभारी प्रह्लाद शर्मा राजेश शर्मा सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post