लदनियां(मधुबनी)। लदनियां प्रखंड के कुमरखत पश्चिमी पंचायत में शनिवार को लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान पार्ट-2 का विधिवत उद्घाटन एवं शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, जिला सलाहकार एमआईएस एलएसबीए राजीव कुमार,जिला सलाहकार एसएलडब्लूएम अमृती कुमारी , उक्त पंचायत की मुखिया फूलकुमारी देवी, पूर्व मुखिया अमर बहादुर, पूर्व प्रमुख बीजेपी नेता मंगल बिहारी कामत एवं पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं अतिथियों को मिथिला संस्कार के मुताबिक पाग,फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
1
इस मौके पर बीडीओ एवं जिला से आये राजीव कुमार एवं अमृती कुमारी ने लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान पार्ट- 2 के उद्देश्य के सम्बंध में विस्तार रुप से जानकारी दी।
2
वक्ताओं ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत फस्ट फेज़ में खुले में शौच मुक्त के लिए शौचालय अभियान चलाया गया।
अब फेज-2 में ठोस और तरल अवशिष्ट को प्रबंधन एवं जल जमाव से निजात दिलाने के लिए सोखता का निर्माण करवाया जाना है।
बीडीओ, जिला सलाहकार राजीव कुमार, अमृती कुमारी, मुखिया फूलकुमारी ने हरी झंडी दिखाकर पैदल रिक्सा एवं ई रिक्शा को ठोस एवं तरल अवशिष्ट संग्रह के लिए वार्डों के लिए रवाना किया।
मौके पर बीसी एलएसबीए नेसार अहमद, किसान सलाहकार गंगेश कुमार, कलेश्वर महरा, विशेश्वर साफी, रामसेवक यादव, उपमुखिया रमेश कुमार पासवान, वार्ड सदस्य गंगाई कामत,हजारी प्रसाद कामत, हरेराम यादव, विनोद यादव, रामनाथ यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Follow @BjBikash