बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर मुख्यालय के इंदिरा चौक पर रविवार को मनीष इलेक्ट्रिक दुकान का उद्घाटन हुआ। दुकान का उद्घाटन अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी हरिमोहन साह ने फीता काटकर किया।
1
इससे पूर्व पंडितों ने मंत्रोच्चार कर प्रतिष्ठान के उद्घाटन को लेकर पूजा-पाठ कराई। आपको बता दे कि, मनीष इलेक्ट्रिक दुकान पर सस्ते दरों पर इलेक्ट्रिक सामानों की खरीदारी कर सकते है। जहां पंखा, आयरन, आकर्षक लाइट, बेहतर क्वालिटी के तार समेत अन्य इलेक्ट्रिक समान उपलब्ध कराई जाती है। वहीं, मकान वायरिंग का भी काम कराया जाता है।
2
उद्घटान कार्यक्रम को लेकर दुकान को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
मौके पर अशोक साह, भोला साह, शुभम साह, बसंत साह, मनोहर साह, रौशन साह आदि लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash