बेनीपट्टी(मधुबनी)। आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में रविवार को बेनीपट्टी के परकौली गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरलाखी विधानसभा प्रभारी गणपति चौधरी ने किया। वहीं, संचालन प्रभात रंजन ने किया। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।
1
होली मिलन समारोह को संगीतमय बनाने केलिए कलाकार लगातार फगुआ के गीत पेश कर रहे थे। जिससे माहौल उत्साह का बन गया था।
2
बेनीपट्टी विधानसभा प्रभारी ललित राज यादव ने कहा कि, होली आपसी प्यार व भाईचारा का पर्व है। इस पर्व में सारे नफरत धूल जाते है और लोग एक-दूसरे से गले मिलकर होली मानते है।
उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील करते हुए कहा कि, कोई भी व्यक्ति जबरन रंग न लगाए। क्योंकि, रंगोत्सव आपसी प्रेम का पर्व है। मौके पर प्रभात रंजन, मनीष ठाकुर, रविन्द्र चौधरी, बैजू यादव, मो.जाकिर, हर्षित यादव, मिथिलेश यादव, दिलीप यादव, सुभाष यादव, राजा कुमार, पप्पू झा, जटाशंकर झा आदि थे।
Follow @BjBikash