बेनीपट्टी(मधुबनी)। रंगोत्सव को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर रविवार को अरेर थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एसएचओ प्रेमलाल पासवान के अगुवाई में पुलिस बल थाना के नागदह, बलाईन, लोहा, मुरैठ,कपसिया, कुशमौल, परौल आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान एसएचओ हर चौक-चौराहों पर रुक-रुक कर लोगों से होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते नजर आए।
1
वहीं, अरेर पुलिस ने इस दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की भी बात लोगों को कही। उन्होंने लोगों से असामाजिक तत्वों के मंसूबे को समझने व शराब बिक्री की सूचना त्वरित दिए जाने की भी बात कही।
2
एसएचओ ने बताया कि, होली पर्व व शब-ए-बारात को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। हर जगहों से सूचना संग्रह किया जा रहा है। पर्व शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर लगातार क्षेत्र में नजर रखी जा रही है।
मौके पर अवर निरीक्षक अभिनव सिंह भारती आदि दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।
Follow @BjBikash