बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मकिया में एक कार से लदे नेपाली शराब बरामद की है। वहीं, इस दौरान एक तस्कर को भी पुलिस ने दबोच लिया। जिसकी पहचान शम्भू कुमार यादव के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार कार में नेपाली देसी शराब रखकर तस्कर बसैठ की ओर से पुपरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार पलट गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बेनीपट्टी थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार व शेषनाथ प्रसाद मौके पर पहुँच कर कार की जांच की तो कार में रखे 690 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई।
2
पुलिस ने तत्काल युवक को गिरफ्तार कर लिया। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि कांड अंकित कर तस्कर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash