बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बनकट्टा ठाकुरवाड़ी स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित महायज्ञ को लेकर बुधवार की सुबह कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलशयात्रा से पूर्व पंडितों ने मंत्रोच्चार कर पूजा पाठ कर सभी कन्याओं को कलश थमाया। जिसके बाद कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने पूरे बनकट्टा गांव का भ्रमण कर पेट्रोल पंप के निकट बछराजा नदी से जल लेकर कलश यात्रा को सम्पन्न किया।
1
बता दे कि उक्त महायज्ञ रामजानकी मंदिर में भगवान की मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित की गई है। मंदिर में आगामी 24 फरवरी को पूरे विधि विधान के तहत मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं, 28 फरवरी को हवन व पूर्णाहुति की जाएगी।
2
इस मौके पर समिति सदस्य मुकुल झा, सुनील नायक, भोगेन्द्र झा, लक्षमण झा, मदन कर्ण, पप्पू नायक, अंजनी झा, सुशील यादव, सुनील कर्ण, गोपी कर्ण समेत दर्जनों सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।
Follow @BjBikash