रहिका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सोनमनी गांव के मिस्रोना पोखर किनारे कार्रवाई की। पुलिस ने पोखरा भिंडा पर खरही के बीच देसी शराब बनाये जाने में उपयोगी समान को जब्त किया।
1
पुलिस ने उक्त जगह पर बनाये गए भट्ठी को फोड़ दिया। वहीं, डिब्बे में भरे शराब को विनष्ट कर दिया।
2
पुलिस की कार्रवाई की आशंका पर कारोबारी फरार हो गए थे। जिसके बाद रहिका के प्रभारी एसएचओ कंदन बास्की ने कार्रवाई की और सभी सामान को जमींदोज कर दिया।
मौके पर एसआई विनय शर्मा, राहुल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मो.मोइन, नंदकुमार, रंजीत कुमार आदि बल थे।
Follow @BjBikash