जयनगर(मधुबनी)। 
पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को जयनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया ।उन्होंने यात्री सुविधाओ के उन्नयन व साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई निर्देश दिये।

1

डीआरएम के निरीक्षण का कार्यक्रम को आगामी माह मे संभावित  महाप्रबंधक के आगमन से जोड़कर देखा जा रहा है। डीआरएम ने इसे रुटीन निरीक्षण बताते हुये संवाददाताओं से कहा कि रेलवे क्षेत्र मे चल रहे विभिन्न निर्माण परियोजनाओ का जायजा लेना प्राथमिकता है। 

2

स्पेशल निरीक्षण सैलून से जयनगर पहुंचे डीआरएम ने सबसे पहले नवनिर्मित रनिंग रुम का जायजा लिया।तत्पश्चात विभिन्न कार्यालयों का जायजा लेते हुये वे उपरी पूल के समीप निर्माणाधीन लिफ्ट निर्माण स्थल के समीप पहुंचे और अभिकर्ता को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए ।पार्सल कार्यालय मे अस्त व्यस्त स्थिति तथा बाहरी परिसर मे कचरे का डंप किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

इस दौरान भाजपा नेता उद्धव कुंवर ने  रेलवे क्षेत्र मे स्थित बाईपास सड़क मे व्याप्त अतिक्रमण की स्थिति से अवगत कराते हुये इस पर रोक लगाने की मांग की।चैम्बर के सचिव पवन यादव ,जदयू नेता राम बाबू कामत समेत अन्य जनप्रतिनिधियो ने उन्हे विभिन्न समस्याओं की जानकारी देते हुये जयनगर रेलवे प्लेटफ़ॉर्म के उत्तरी हिस्से मे उपरी अथवा भूमिगत पैदल पथ के निर्माण की मांग की।

मौके पर सीनियर डीसीएम चन्द्र शेखर प्रसाद,सीनियर डीओएम डा निलेश झा,सीनियर डीईईएन बीके गुप्ता,सीनियर डीएसटीई आशुतोष कुमार झा,रविन्द्र कुमार झा,आरपीएफ कमांडेन एसए जानी,इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार,स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, सब इंसपेक्टर राज कुमारसिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post