बिस्फी(मधुबनी)। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नूर आलम, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज सहित तमाम शिक्षक संघो ने कहां की सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 में शिक्षक एव कर्मियों के द्वारा प्रगणक एवं पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।
1
इस दौरान एक ईबी पर 4500 का भुगतान किए जाने का प्रावधान था। एक दशक बीत जाने के बाद भी मानदेय एवं यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं हो पाया।
2
अध्यक्षों ने बताया कि 7 जनवरी से 21 जनवरी तक होने वाली जातीय जनगणना का विरोध करेगी। जब तक राशि नहीं दी जाती तब तक जनगणना नहीं किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार राशि जिला को प्राप्त हुआ है तो संघो ने कहा कि अगर प्राप्त हुआ है इसकी सुनिश्चित होनी चाहिए कि 7 जनवरी से पहले भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाए उसके बाद ही शिक्षक जातीय जनगणना में भाग लेंगे। विद्यापति उच्च विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान संघ के उपाध्यक्ष नूर आलम ने कहा कि जब तक राशि की प्रक्रिया प्रारंभ नही हो जाती तब तक शिक्षकों के द्वारा प्रारंभ नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षकों ने इसके लिए जोरदार तरीके से समर्थन किया ।वही बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिला से राशि प्राप्त होते ही भुगतान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
Follow @BjBikash