बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के पाली सोइली के समीप हुए दुर्घटना में मृत युवक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए मंगलवार को थाना में आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि गांव में संचालित मदरसा के विवाद के कारण एक साजिश के तहत उनके पति की हत्या कर दुर्घटना दिखाया जा रहा है।
1
पीड़िता ने दिए गए आवेदन में कहा है कि उक्त मदरसा में वो शिक्षिका है, ओर उनके ननद सचिव है। मदरसा में अध्यापन कार्य नहीं होने से नाराज उनके पति ने गत 11 महीने पूर्व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया था। जिस पर सभी शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया गया है। जिस रंजिश के चलते गांव व अन्य गांव के करीब आधा दर्जन लोगों ने साजिश कर इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने कहा कि उनके पति पर आवेदन वापसी के लिए दवाब दिया जा रहा था। कहा जा रहा था, की आवेदन वापस लो, अन्यथा हत्या करा देंगे।
2
पीड़िता ने दिए नामजद में एक आरोपी पर हाल ही में जेल से निकलने व उसी के द्वारा हत्या कराये जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सभी आरोपितों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए सीडीआर निकलवाने की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि गत 27 अक्टूबर को एक स्कोर्पियो के द्वारा बाइक सवार अब्दुल वाहिद को ठोकर मार दिया गया था। जिसमें जख्मी की मौत हो गयी थी। हालांकि, पुलिस ने अगले ही दिन कथित उक्त स्कोर्पियो को जब्त कर लिया था।
Follow @BjBikash