बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी बीडीओ डॉ रवि रंजन बुधवार को अचानक रानीपुर के प्राइमरी स्कूल पहुँच कर बच्चों को पढ़ाते नजर आए। बीडीओ रंजन ने वर्ग पांचवी के बच्चों से लगुत्तम और महत्तम के सवाल पूछे। इस दौरान शिक्षक बने बीडीओ को देखने के लिए कौतूहल ग्रामीण स्कूल पहुँच गए। बीडीओ ने उपस्थित एचएम मनोज प्रसाद से लघुत्तम और महत्तम के अर्थ पूछे। दरअसल, बीडीओ डॉ रंजन जिलाधिकारी के निर्देश पर चयनित पंचायत के विकास योजनाओं व संसाधनों का जायजा लेने के लिए बसैठ पंचायत पहुँचे थे। स्कूल जायजा के दौरान बीडीओ ने छात्रों की उपस्थिति पंजी, एमडीएम पंजी, शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, चापाकल, शौचालय आदि की जानकारी ली।

1

वहीं, बीडीओ डॉ रंजन ने वार्ड नं-10 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-18 का भी जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ ने बच्चों के लिए पके आहार की जांच व स्वाद चखा। बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की। जिस पर बीडीओ संतुष्ट नजर नहीं आये, जांच के दौरान बच्चे कविता पाठ भी नहीं कर पाए। साफ-सफाई को लेकर भी बीडीओ ने सेविका को स्पष्ठ निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व बीडीओ ने बसैठ के स्वास्थ्य केंद्र की जांच की।

2

जहां बीडीओ ने रोजाना चेकप के लिए आ रहे मरीजों की औसतन संख्या देख, कर्मियों के उपस्थिति पंजी को पलट अवलोकन किये। उन्होंने दवा भंडार, एम्बुलेंस सुविधा, संसाधन की स्थिति आदि की जानकारी कमियों व मरीजों से ली।

बीडीओ रवि रंजन ने पंचायत की जांच के बाद बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेज दी जयदगी। मौके पर मुखिया जिलानी आजाद, संतोष चौधरी, दीपक कुमार झा उर्फ मंटू, राजेन्द्र कामत आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post