मधुबनी। खाद के लिए मच रहे हाहाकार के बीच बुधवार को सदर एसडीओ अश्विनी कुमार नगर में छापेमारी की। एसडीओ ने रेड कर लाखों के अवैध खाद बरामद किया है। वहीं, होटल से खाद बरामद होने के बाद एसडीओ ने होटल को भी सील कर दिया है। एसडीओ के इस कार्रवाई से खाद की गोरखधंधा कर रहे विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।
1
मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ ने मधुबनी नगर के होटल गोकुल राज, संजीत ट्रेडर्स सहित आधा दर्जन जगहों पर खाद के अवैध स्टॉक की जानकारी पर छापेमारी की। जहां गोकुल राज में भी काफी मात्रा में खाद बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान लाखों का खाद बरामद हुआ है। कार्रवाई में करीब पांच हजार से अधिक खाद का बोरा जब्त हुआ है।
2
सदर एसडीओ ने बताया कि जब्त बोरा की गिनती होगी, फिलहाल सभी जगहों को सील किया गया है। खाद बरामदगी मामले में विधि-सम्मति कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि फिलहाल किसान खाद के लिए परेशान है। ऐसे में एसडीओ के छापेमारी से किसानों को क्या लाभ होगा, ये तो देखने वाली बात होगी, लेकिन, पूरे दिन छापेमारी से हड़कंप स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
Follow @BjBikash