बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी थाना के धेपुरा में ट्रक-बाइक की टक्कर हुई है। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी है। वहीं, दो अन्य लोग जख्मी हो गए है। जिनका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान दरभंगा के रजौरा गांव के सतन लाल चौधरी के पुत्र विश्वनाथ चौधरी(30) के रूप में हुई है।
1
वहीं, जख्मी मृतक का भाई बैधनाथ चौधरी व पिता सतन लाल चौधरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर दरभंगा जा रहे थे। ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया।
2
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने भाई व पिता के साथ दरभंगा जा रहा था। इसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी। मृतक ट्रक के नीचे आ गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, बिस्फी एसएचओ राजकुमार राय, बीडीओ मनोज कुमार, सीआई बसंत झा दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर लोगों को आश्वासन देकर जाम खत्म करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Follow @BjBikash