बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु निर्वाचकों से डाटा संग्रहण करने से संबंधित बैठक  निर्वाचक निबंधन पदाधिकार सह एसडीओ अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में आहूत की गई। एसडीओ द्वारा बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं सभी विभाग के पदाधिकारियों को जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्देशित किया गया है कि निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण का कार्य तय समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत किया जाना है, इस हेतु समाज में पूरी तरह लोगों को स्वीप गतिविधि के तहत जागरूक करना है जिससे कि मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन ईआरओ नेट, वोटर पोर्टल, गरुड़ा एप एनबीएसबी, तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करा सकेंगे। इसके अतिरिक्त जो मतदाता यह कार्य स्वयं नहीं कर पाएंगे । वे कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी इस कार्य को करा सकते हैं साथ ही जो इसमें भी असमर्थ होंगे वे अपने बीएलओ के पास जाकर प्रपत्र-6 बी में आधार संख्या लिखकर अपना हस्ताक्षर करके जमा करेंगे और बीएलओ उसे गरुड़ा एप के माध्यम से प्रमाणीकरण कराएंगे।

1

जिनके पास आधार नंबर नहीं होगा उनके लिए आयोग द्वारा बताए गए ग्यारह वैकल्पिक दस्तावेजों मे से कोई एक करजात प्रस्तुत करना होगा, यथा मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालन अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड ,भारतीय पासपोर्ट, छाया चित्र के साथ पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय या राज्य सरकार अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, संसद सदस्य विधानसभा और विधान परिषद  सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र तथा भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी परिचय पत्र प्रस्तुत करने होंगे। एसडीओ द्वारा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे लोग भी अपने अपने स्तर से इस बात के लिए लोगों को जागरूक करेंगे की मतदाता सूची का आधार से स्वैच्छिक  प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी  बताया कि यह कार्य तय समय सीमा के अंदर किया जाएगा इसके लिए माह सितंबर 2022 में महीने के 4 18 एवं 25 तारीख को, माह अक्टूबर 2022 में महीने के 9 एवं 23 अक्टूबर को, माह नवंबर में महीने के 6 एवं 20 नवंबर को तथा माह दिसंबर में महीने के 4 एवं 11 दिसंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चूँकि यह काम व्यापक स्तर पर किया जाएगा इसलिए इसकी समीक्षा भी हर सप्ताह की जाएगी। 

2

बैठक में बीडीओ डॉ रवि रंजन, बीडीओ कृष्ण मुरारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कलुआही सुधाकर झा, बीपीएम जीविका मिथुन कुमार, बीपीएम दिलीप कुमार, बीईओ अरविंद कुमार सिंह, महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी, सीमा कुमारी, प्रीति कुमारी, राजनीतिक दल से बीएन झा, मदन चंद्र झा, आनंद झा, श्याम पंडित तथा अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी में निर्वाचन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post