बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के शाहपुर के अग्रोपट्टी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। स्कूल भवन का न तो अबतक प्लास्टर कराये गए है, न ही खिड़की व गेट लगाए गए है। जिसके कारण स्कूली छात्र व शिक्षक भय के साये में शिक्षा व्यवस्था सुचारू में जुटे रहते है। वहीं, असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल भवन के दीवार को भी क्षति पहुँचाया जाने लगा है। गनीमत है कि पिछले वित्तीय वर्ष में उक्त स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण पंचायत स्तर से कराई गई। बताया जा रहा है कि चहारदीवारी के निर्माण नहीं होने से पूर्व स्कूल परिसर चारागाह बना हुआ था। जिससे शिक्षकों व छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
1
वहीं, स्कूल की फील्ड भी बाढ़ के चपेट में आने से गढ्ढानुमा बन गया था। जिसे वर्तमान प्रभारी ने जनप्रतिनिधियों से कहकर मनरेगा योजना से मिट्टीकरण कराई।
2
सूत्रों की माने तो स्कूल भवन केलिए आवंटित राशि को गोलमाल कर दिया गया। जिसके जांच के बाद पूर्व बीईओ के द्वारा पूर्व एचएम व शिक्षा समिति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। लेकिन, आज तक उक्त भवन के पूर्ण कराने के लिए कोई पहल नहीं किया गया। जबकि, स्कूल को अपग्रेड कर दिया गया।
स्कूल में नामांकित छात्रों ने बताया कि भवन पूर्ण नहीं होने से उनलोगों को पढ़ाई में काफी समस्याएं होती है। बताया जा रहा है कि स्कूल में फिलहाल तीन सौ से अधिक छात्र नामांकित है। जिन्हें शिक्षा देने के लिए एचएम समेत तीन शिक्षक है। प्रभारी एचएम जयगणेश कुमार ने बताया कि संसाधन के अभाव के बाद भी रोजाना स्कूल खोल पढ़ाई कराई जाती है। स्कूल की हर गतिविधि के संबंध में बीईओ को जानकारी दी जा चुकी है।
Follow @BjBikash