बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के टीडीपीएस गोदाम से सरकारी खाद्यान्न लेकर जा रहा वाहन पलट गया। वाहन के पलटने से कुछ ही पल पूर्व चालक कूद कर जान बचाई। जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। उक्त वाहन गोदाम से खाद्यान्न लेकर नगवास पंचायत के पीडीएस विक्रेता रमण कुमार साह के दुकान पर अनलोड करने केलिए जा रहा था। इसी दौरान नगवास से पूर्व ही गाड़ी सड़क किनारे खेत में पलट गई। गाड़ी पलटते ही इसकी सूचना अरेर थाना को दी गयी।
1
मिली जानकारी के अनुसार BR7G-2324 नंबर की गाड़ी मंगलवार को गोदाम से सरकारी खाद्यान्न लेकर निकली थी। जो नगवास तक जाती। उधर, अचानक वाहन के पलटते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े। लेकिन, दिन होने के कारण अनाज की लूट नहीं हो सकी।
2
सूत्रों ने बताया कि उक्त दुर्घटना अत्यधिक लोडिंग के कारण हुई है। सूत्रों ने बताया कि अधिकांश वाहनों पर क्षमता से अधिक खाद्यान्न लोड कर दी जाती है। सूत्रों ने बताया कि गत दो तीन वर्षों में करीब आधा दर्जन से अधिक वाहन पलट चुके है। बावजूद, अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है। उधर, सूत्रों ने बताया कि उक्त वाहन का अधिकांश कागजात फेल है। बावजूद, मिलीभगत कर परिचालन कराया जा रहा है।
Follow @BjBikash