जयनगर(मधुबनी)। देवधा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 पीठवा टोला में जमीनी विवाद में हुए मारपीट मामले में लक्ष्मण मुखिया की पत्नी भूली देवी घायल हो गई। परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि
मेरे पति लक्षमण मुखिया को किसी मामले में तीन दिन पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया।
1
इसी बीच सोमवार की रात करीब 10 बजे गांव के ही अशोक मुखिया समेत अन्य लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाकर मेरे जमीन पर पुलिस के मिलीभगत से कब्जा करने की नियत से पक्का निर्माण कार्य कराने की योजना बनाई और निर्माण कार्य कराने लगा। मैं घर पर अकेली थी। मेरे जमीन पर जबरन निर्माण कार्य को देखते हुए मेरे द्वारा विरोध किया गया। इसी क्रम में विपक्षी लोगों के द्वारा मेरे साथ अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करते हुए मेरे उपर जानलेवा हमला कर दिया। विपक्षी लोगों ने मुझे अकेला देखते हुए अर्धनग्न कर मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया।
2
ओम प्रकाश मुखिया ने जान से मारने की नियत से मेरे उपर चाकू से हमला कर दिया। इस क्रम में बचाने आई मेरी ननद पुलेश्वरी देवी घायल हो गई। मैं अस्पताल में 24 घंटा से इलाजरत हूं। लेकिन पुलिस अब तक नहीं आयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash