बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने शनिवार की सुबह प्रखंड के त्योंथ पंचायत का दौरा किया। बीडीओ ने त्योंथ पंचायत में आवंटित आवास योजना के साथ-साथ जल नल योजना की भी जांच की।
बीडीओ ने पंचायत के बिरौली, खनुआ टोल, तिसियाही, चंहुटा, त्योंथ गांव पहुँच कर पीएम आवास योजना के लाभुकों के निर्मित आवासों की जांच की। बीडीओ ने सभी लाभुकों को आगामी 15 अगस्त तक हरहाल में आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि, आवास योजनाओं में किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है। सरकार हर गरीब को पक्का मकान का सपना साकार करने केलिए पैसा देती है। आपलोग बिचौलियों से दूर रहे, किसी भी तरह की समस्या हो तो हर शुक्रवार को आवेदन दे सकते है।
वहीं, बीडीओ ने कहा कि, अगर भुगतान में विलंब हुआ तो संबंधित आवास सहायक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उधर, बीडीओ ने कई वार्डो के जल नल का भी जायजा लिया। जनप्रतिनिधियों से स्थिति की जानकारी लेकर सभी जल नल को हर हाल में चालू रखने का निर्देश दिया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष विवेक राय, आवास सहायक आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash