बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कपसिया में रेड कर शराब की बिक्री कर रहे कारोबारी को गिरफ्तार कर किया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान कारोबार में संलिप्त कारोबारी की पत्नी फरार हो गयी।
1
मिली जानकारी के अनुसार कपसिया के रामाशीष पासवान व उसकी पत्नी घर से शराब की बिक्री कर रहे थे। जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने छापेमारी की तो कारोबारी के घर से साढ़े चार लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही पुलिस ने रामशीष को गिरफ्तार कर लिया।
2
उधर, शराब बरामदगी मामले में महीनों से फरार चल रहे प्रदीप यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी केलिए रेड कर रही थी। एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ थाना में कांड संख्या-133/22 दर्ज है। वहीं, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज देने की जानकारी एसएचओ ने दी है।
Follow @BjBikash