बेनीपट्टी(मधुबनी)। एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) शराबबंदी को धरातल पर उतारने केलिए व्यापक पैमाने पर रेड कर रही है। शुक्रवार को एएलटीएफ प्रभारी शेषनाथ प्रसाद ने बेनीपट्टी थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के बनाठपुर में रेड कर 20 बोतल नेपाली बीयर बरामद की। बीयर बरामदगी के साथ ही पुलिस ने कारोबारी धर्मदेव साह को गिरफ्तार कर लिया।
1
मिली जानकारी के अनुसार उक्त टीम को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्वान दस्ता को लेकर टीम बनाठपुर पहुँच गयी। जहां खोजबीन के दौरान उक्त कारोबारी के घर से 20 बोतल किंगफीसर नाम की बीयर बरामद हुई। शेषनाथ प्रसाद ने बताया कि जब्त बीयर व कारोबारी को बेनीपट्टी पुलिस को सौंप दिया गया है। रेड के दौरान बेनीपट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक देवकुमार शर्मा आदि थे।
2
Follow @BjBikash