बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के गंगुली पंचायत के मानसीपट्टी गांव में एक महिला की जान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चली गयी। ठनका करीब सात बजे शाम में गिरी थी।
1
मिली जानकारी के अनुसार गंगुली के मानसीपट्टी गांव के वार्ड नं-09 के शिवजी यादव की पत्नी आशा देवी (43) अपने भैंस को लेकर बधार में चराने केलिए गयी थी। मौसम खराब होने के कारण भैंस को लेकर लौटने के दरम्यान अचानक बिजली गिरी ओर उसके चपेट महिला व उसकी भैंस आ गयी। देखते ही देखते पूरे गांव में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पैक्स अध्यक्ष प्रेमशंकर राय, मुखिया इंदु देवी मौके पर पहुँच कर घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी।
2
उधर, सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के अवर एसएचओ मृत्युंजय कुमार, शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार व सहायक अवर निरीक्षक देवकुमार शर्मा मौके पर पहुँच कर पोस्टमार्टम केलिए कागजी प्रक्रिया में जुट गए है।
गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
Follow @BjBikash