मधवापुर(मधुबनी)। साहरघाट थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर रेड कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने एक पियक्कड़ के कमर से 375 एमएल का नेपाली विदेशी शराब भी बरामद की है। इस संबंध में साहरघाट एसएचओ विजय पासवान व अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है।
1
अभिषेक आनंद ने साहरघाट के नागेंद्र मीट हाउस दुकान पर रेड कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जहां मंगनू के पास से शराब की बोतल जब्त की गई। वहीं, साहरघाट के ही नागेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
2
दूसरी कार्रवाई साहरघाट एसएचओ विजय पासवान ने खुद की। जहां उत्तरा चौक पर नशे की हालत में हंगामा की सूचना पर पहुँचे एसएचओ ने पकड़शाम के सोनू मंडल, उत्तरा के पुलकित ठाकुर, त्रिमुहान के रविशंकर राम, उत्तरा के सूरज पासवान, अवारी के रत्नेश राम, मिनती के विनोद राम व बेनीपट्टी थाना के सिमरकोण गांव के लक्ष्मी नारायण शर्मा को हिरासत में लिया है।
एसएचओ ने बताया कि हिरासत में लिए जाने के बाद सभी आरोपितों को मधवापुर पीएचसी ले जाकर मेडिकल टेस्ट कराया। जहां अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद कांड अंकित कर लिया गया।
Follow @BjBikash