मधुबनी शहर स्थित लहरियागंज के बूबन मंदिर के निकट श्वेतांशु कुमार का शव घर के सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पंखे के सहारे अपने गले में ओढ़नी का फंदा डालकर आत्महत्या की है।
1
बताते चलें कि रविवार को देर शाम लहरियागंज निवासी साइबर कैफे संचालक 37 वर्षीय श्वेतांशु कुमार अपने घर के सीलिंग फैन में ओढनी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला को उस वक्त समाप्त कर लिया जब घर में कोई भी व्यक्ति नहीं था, मृतक की पत्नी बगल के घर में दोनों बच्चों को लेकर गई हुई थी। जब वह अपने घर वापस आई तो पति को ना ही दुकान पर पाया, नाहीं घर में।
जिसके बाद महिला ने दूसरे घर में देखा तो पंखे से लटका हुआ श्वेतांशु कुमार का शव मिला। जिसे देख महिला के होश उड़ गये, बदहवास महिला ने अपने ससुर जोकि रांटी रोड के पेरा चौक स्थित अपने मकान पर थे, उन्हें बुलाया और श्वेतांशु कुमार के शव को नीचे उतारकर मधुबनी सदर अस्पताल ले गये, जहाँ पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
2
वहीँ गले में काले रंग का निशान को लेकर डॉक्टरों को संदेह हुआ कि मृतक ने गले में फंदा डालकर की आत्महत्या की है। इसकी सूचना नगर थाना को दी गई। सूचना पाते ही थाना अस्पताल पहुंची, जहां मृतक की पत्नी ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया। साथ ही वह पुलिस को घटना के संबंध में कुछ भी बता नहीं रही थी। इसके बाद मृतक की पत्नी मृतक के शव को अस्पताल से ले गई।
लेकिन पुलिस को संदेह हुआ कि मृतक की पत्नी कुछ छुपा रही है, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मृतक के घर पर पहुंची और घर से सबको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल दोबारा लाया जहां देखा गया की मृतक के गले में काले रंग का निशान और दोनों घुटनों में चोट के निशान देखे गए। वही नगर थाना पुलिस मृतक की पत्नी से फर्द बयान दर्ज कर और बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash