जयनगर(मधुबनी)। नशे की हालत में धुत बाईक चालक ने जयनगर थाना क्षेत्र के वाटरवेज चौक के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में मारी ठोकर। बाईक चालक समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच(DMCH) रेफर कर दिया है।
1
दोनों घायल युवक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के डीह टोल दतुआर गांव निवासी के रूप में किया गया है। घायलों में मुकेश पासवान(30) एवं महेश महतो (32) हैं।
2
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक नेपाल के ईनरवा में शराब का सेवन कर मोटरसाइकिल से जयनगर के रास्ते खजौली जा रहा था।
शराब का सेवन अधिक करने के कारण बाईक अनियंत्रित हो गया और
वाटरवेज चौक के समीप सड़क के साइड में खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाईक चालक व बाईक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Follow @BjBikash