बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल क्षेत्र में बीती रात पुलिस की अलग-अलग टीम ने ऑपरेशन प्रहार के तहत विभिन्न कांडों के 14 फरार आरोपियों, तस्करों और वारंटियों को गिरफ्तार की है। हालांकि, बेल पेपर दिखाने पर चार गिरफ्तार आरोपी को मुक्त कर दिया गया। बेनीपट्टी थाना परिसर में गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में छापेमारी अभियान चलाया गया था। जिसमें बेनीपट्टी थाना पुलिस द्वारा कांड संख्या 255/21 सड़क जाम मामले के आरोपी त्योंथ के राजेश महतो और कांड संख्या 80/22 शराब बरामदगी मामले के आरोपी तिसियाही गांव के रौशन कामत को गिरफ्तार की गयी है।
1
वहीं अरेर थाना पुलिस ने कांड संख्या 58/22 शराब बरामदगी कांड के आरोपी कपसिया गांव के अजय साह व गणेश ठाकुर और सुनील पासवान तथा एक वारंटी एकतारा गांव के शेखर यादव को गिरफ्तार की है़। जबकि साहरघाट पुलिस द्वारा शराब कांड के आरोपी ब्रह्मपुर के उजित सहनी को गिरफ्तार किया गया है़। इसके अलावे बिस्फी थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी मोतनाजे टोला के मनीष कुमार को गिरफ्तार की है़। जबकि हरलाखी थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम द्वारा 10 बोतल शराब के साथ चंदेश्वर सदाय को गिरफ्तार किया गया है़।
2
एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में बिस्फी थाना क्षेत्र से 684 लीटर और हरलाखी में 10 बोतल शराब और पिकप भी जब्त किया गया है़। एसडीपीओ ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की मुहिम चालू रहेगा।
Follow @BjBikash