बेनीपट्टी(मधुबनी) एसपी के निर्देश पर अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच की गई। वाहन जांच कर उचित जुर्माना वसूल किया गया। वाहन जांच एसएचओ राजकिशोर कुमार के देखरेख में की गई। इस दौरान पुलिस ने चालक से विभिन्न प्रकार से कागजात व अनुज्ञप्ति मांगी। पुलिस ने इस दौरान प्रदूषण, अनुज्ञप्ति, रजिट्रेशन , हेलमेट आदि संबंधित कागजातों की जांच की।
1
हालांकि, अरेर थाना एसएचओ खूद भी कई बस व अन्य चार पहिया वाहन की जांच की। एसएचओ ने बताया कि जांच में कुल 32 वाहनों को जब्त किया गया था। जिनसे 32 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया। उधर, बेनीपट्टी थाना पुलिस ने एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के उपस्थिति में वाहन जांच कर 19 हजार वसूली किया। उधर, अचानक वाहन जांच से कई बाइक सवार गांव के वैकल्पिक पथ से भागते नजर आए।
2
Follow @BjBikash