बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के परसौना पंचायत के जरैल मध्य विद्यालय में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद के गठन में स्कूल की छात्रा राशि कुमारी प्रधानमंत्री बनी है। वही कन्हैया कुमार मिश्रा उप प्रधानमंत्री बना है।
1
बाल संसद के गठन केलिए स्कूल परिसर में सभी छात्र व छात्राओं को एकत्रित किया गया। जहां बाल संसद का गठन किया गया।
2
गौरतलब है कि स्कूल में बच्चों की बेहतर उपस्थिति, बेहतर शिक्षण व्यवस्था, शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से बाल संसद का गठन किया जाता है, ताकि, बच्चे बाल संसद के माध्यम से सुशिक्षित समाज निर्माण केलिए स्कूल के बच्चें अपने स्कूल, परिवार, समाज, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला संस्कृति के अलावे अपने अधिकार पर खुलकर बात कर सकेंगे।
मौके पर एचएम सुभाष साफी, कविता मिश्रा, साधना कुमारी, अनिता कुमारी, पूजा कुमारी, आभा झा, रामाशीष ठाकुर, प्रेमनारायण दास, नीतीश कामत, रविन्द्र कुमार झा, उदय दास, सुदर्शन साह, शिव प्रभाकर, नरेश आजाद व अर्जुन पासवान थे।
Follow @BjBikash