मधुबनी। जिला के खजौली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पल्सर बाइक से नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने सीएसपी संचालक को पिस्टल के बल पर ₹6 लाख 34 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया।
1
बताते चलें कि यह घटना उस वक्त हुई,जब सीएसपी संचालक अवधेश प्रसाद यादव SBI बैंक से पैसे निकासी कर सुक्की सायफन चौक पर अपने सीएसपी की ओर बैंक से निकले और बैंक से नकलते ही कुछ दूर जाने के बाद उन्हें लगा कि कोई मेरा पीछा कर रहा है जिसके बाद अवधेश प्रसाद यादव वहां से बस्ती की ओर अपनी गाड़ी को मोड़ लिया तो देखा कि काले रंग का पल्सर बाइक पर सवार तीनों नकाबपोश अपराधी पीछा कर रहा है।
2
जिसके बाद अपराधियों ने बस्ती के कुछ दूरी के बाद धत्ता टोल वार्ड नंबर 10 के पास अपराधियों ने अवधेश प्रसाद यादव को आगे से रोककर पिस्टल देखाकर CSP संचालक के पास 6 लाख 34 हजार पैसे से भरे बैग और बैग में रखे कागजात लेकर फरार हो गया। जब तक अवधेश प्रसाद यादव कुछ समझ पाते तब तक नकाबपोश हथियार से लैस अपराधी घटनास्थल से लूट की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया।
जिसके बाद खजौली थाना को लूट की सूचना दी। सूचना पाते ही थाना टेक्निकल सेल के साथ पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे,जांच में जुटी गई।
Follow @BjBikash