बेनीपट्टी(मधुबनी)। ईद पर्व को लेकर सोमवार को अरेर थाना परिसर में एसएचओ राजकिशोर कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसएचओ ने कहा कि ईद पर्व को हर हाल में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। जगह जगह पुलिस बल के साथ अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों को शांतिपूर्ण पर्व सम्पन्न कराने में सहयोग दिए जाने की अपील की। कहा, की अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करेगा, तो उसे किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। बैठक में रामसंजीवन यादव, अवध किशोर झा, मो.अख्तर, विक्रांत सिंह आदि थे। 

1

वही दूसरी और, पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनायें रखने के लिए अरेर थाना पुलिस ने आधे दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस पदाधिकारियों और बलों द्वारा अरेर के कपसिया, मुरैठ, अतरौली, नागदह, चतरा, धकजरी सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने किया।

2

उन्होंने बताया कि डीएम और एसपी के निर्देश पर ईद को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है। 

सभी से ईद के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की गयी है। असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस व सजग है। उन्होंने कहा कि हंगामा करने, उपद्रव फैलाने, शराब तस्करी, अफ़वाह फैलाने वाले व पियक्कड़ों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मौके पर पीएसआइ अभिनव भारती, एएसआइ राजेश कुमार व हरदयाल सिंह सहित अन्य पुलिस बल भी शामिल थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post