बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला की अध्यक्षता में अनुमंडल के सभी एसएचओ की बैठक हुई। जिसमें ईद शांतिपूर्ण संपन्न कराने, विधि व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण करने, लंबित कांडों के निष्पादन, ससमय कांडों का प्रतिवेदन भेजने, केस डायरी संधारित करने, ससमय दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती निकालने, अपराधियों व फरार वारंटियों एवं शराब तस्करों को गिरफ्तार करने, कुर्की जब्ती, पेट्रोल पंपों, एटीएम व बैंकों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता बरतने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
1
इस दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर निराला ने कहा कि ईद पर्व के दौरान सभी एसएचओ क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखें और असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे, साथ ही किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करे। इसके अलावे सभी एसएचओ अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब तस्करों और फरार आरोपियों एवं वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना सुनिश्चित करें।
2
मौके पर खिरहर थाना के S.H.O अंजेश कुमार, बिस्फी के S.H.O राज कुमार राय, साहरघाट के S.H.O विजय पासवान, पतौना के प्रहलाद शर्मा, औंसी के हरिद्वार शर्मा, अरेर थाना के एसआइ अमरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash