बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शिक्षक राजकुमार सुमन दुर्घटना में जख्मी हो गए है। इलाज के बाद वे फिलहाल घर पर आराम कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार धकजरी के लोहारपट्टी प्राइमरी स्कूल के एचएम राजकुमार सुमन मधुबनी में एक बैठक में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।
1
मधुबनी-सौराठ के मध्य सड़क पर ही बालू व गिट्टी रखे जाने पर उनका बाइक गिट्टी पर उछल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एचएम को काफी चोट आई है। बताया जा रहा है कि एचएम के कंधे की हड्डी व पीठ की हड्डी में चोट आई है।
2
Follow @BjBikash