आज अहले सुबह खेत में बस कंडक्टर का शव मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई। खबर जंगल में आग की तरह इलाके में फ़ैल गई, वहीं इस मामले में पुलिस ने फिलहाल एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक का है जहां रविवार को एक खेत से उमगांव के ही एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ।
1
हालांकि परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है और एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। घटना के सूत्रों को खंगालाने के लिए लिए पुलिस रास्ते मे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर रही है।
घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। रविवार की सुबह जब लोग खेत में काम करने गए किसानों ने बाजार चौक के निकट एक खेत में एक युवक का शव देखा। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी। हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ शव देखने को उमड़ पड़ी। मृत युवक की पहचान उमगांव निवासी स्व. मो. इस्लाम के पुत्र 40 वर्षीय मो. मोजीब के रूप में हुई है। रमजान के मौके पर युवक की हत्या से लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
2
परिजनों व ग्रामीणों ने कहा युवक बस कंडक्टर था और पूरा परिवार उसी पर आश्रित था, उसके तीन छोटे छोटे बच्चे और परिवार है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। शव मिलने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।
वहीं मृतक के परिजन मो. अकबर ने बताया कि मृत युवक घटना की रात बाजार चौक के बिस्फी वाली के तारी दुकान में गया था। जहां से आने के क्रम में उसके साथ हत्या किये जाने की आशंका है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। संदेहास्पद व्यक्तियों से पूछताछ चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash