बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई। जिसमें विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने, अपराध नियंत्रण करने, लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, ससमय कांडों का प्रतिवेदन भेजने, केस डायरी अद्यतन संधारित करने, ससमय दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती निकालने, अपराधियों व फरार वारंटियों एवं शराब तस्करों को गिरफ्तार करने, कुर्की जब्ती, पेट्रोल पंपों, एटीएम व बैंकों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता बरतने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। 

1

इस दौरान एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि सभी एसएचओ असमाजिक व उपद्रवी तत्वों और शराब तस्करों पर नजर रखने के साथ ही सूचना तंत्र को मजबूत करके रखें । विशेष अभियान चलाकर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजे । इसके अलावे ससमय दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती निकालें और खुद भी क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति से अवगत होते रहें। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन और शराब तस्करी के मामलों में लापरवाही सहन नही होगी। समय-समय पर थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन व वाहन जांच करते रहें। समय से एसआर और नन एसआर कांडों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

2

मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आरके निराला, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार, अंजेश कुमार, राजकुमार मंडल, अनोज कुमार, राजकुमार राय, विजय पासवान, प्रहलाद शर्मा, हरिद्वार शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post