बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना पुलिस ने महमदपुर से पत्नी और पुत्री को मारपीट कर प्रताड़ित करने के आरोप में महमदपुर गांव निवासी रौशन सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रौशन सिंह के खिलाफ उसकी पत्नी संगीता देवी के फर्दबयान के आधार पर पुलिस ने बेनीपट्टी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है।
1
जिसमें आरोपी की पत्नी संगीता देवी ने अपने पति रौशन सिंह पर उनके व उनकी पुत्री अमृता कुमारी के साथ अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वादिनी ने बताया है कि वे और उनकी पुत्री आरोपी के द्वारा अक्सर मारपीट व भद्दी-भद्दी गाली गलौज किए जाने और प्रताड़ित किये जाने से तंग आ चुकी है और पुलिस का सहारा उन्हें लेना पड़ रहा है।
2
बताया जा रहा है आरोपी दूसरी शादी कर चुका है, जिसका विरोध करने करने के कारण वादिनी को उसके आरोपी पति के द्वारा अक्सर मारपीट व प्रताड़ित किया जा रहा है।
बीते बुधवार को मां बेटी को एक कमरा में बंद कर आरोपी ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका इलाज बेनीपट्टी पीएचसी में चल रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने पत्नी के बयान पर थाने में मारपीट व प्रताड़ित करने के आरोप में कांड अंकित कर आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Follow @BjBikash