बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिसियाही गांव निवासी राजेंद्र कामत के घर में छापामारी कर 108 बोतल देसी-विदेशी शराब बरामद की है.
1
एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पुलिस की छापेमारी में तस्कर राजेंद्र कामत के घर से 71 बोतल अंग्रेजी एवं 37 बोतल नेपाली देसी कुल 108 बोतल शराब बरामद की गयी. जब्त शराब में 750 एमएल का 12 बोतल ऐसी ब्लैक, 375 एमएल का एसी ब्लैक का 5 बोतल, 180 एमएल का 15 बोतल, 375 एमएल का 17, गोल्डन प्रिमियम नामक, 180 एमएल का 16 बोतल, 500 एमएल का 12 बोतल किंगफिशर बीयर, 300 एमएल का 37 बोतल दिलवाले नामक नेपाली देसी सहित कुल 108 बोतल शराब शामिल है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर में मौजूद राजेंद्र कामत को गिरफ्तार कर लिया और मौके का फायदा उठाकर दूसरा तस्कर भाग निकलने में सफल रहा.
फरार आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है. एसएचओ ने यह भी बताया कि राजेंद्र कामत इससे पूर्व भी शराब मामले में पुलिस के द्वारा पकड़ा जा चुका है.
2
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है और दूसरे फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी शुरू कर दी गयी है. इस छापामारी में थाने के एएसआइ शेषनाथ प्रसाद व संजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस के कई जवान शामिल थे।
Follow @BjBikash