बेनीपट्टी(मधुबनी)। मंगलवार की देर संध्या आये अचानक आंधी-तूफान से किसानों की काफी क्षति हुई है। वही, इस तूफानी हवा ने बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना की पोल भी खोल दी।
1
हवा में जलमीनार पर लटका टंकी उड़ कर अनियमितता की कहानी खुद लोगों के सामने बता दी। अन्यथा, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के अटूट गठबंधन ने तो योजना को सफल बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी थी।
Follow @BjBikash
मामला, बेनीपट्टी प्रखंड के बर्री पंचायत के वार्ड नं-01 से जुड़ा हुआ है। जहां आये तूफानी हवा ने लाखों की योजना को माखौल बना दिया। स्ट्रक्चर के छत पर लटका टंकी उलट कर खेत मे जाकर चकनाचूर हो गयी।
2
टंकी के उड़ते ही वार्ड से लेकर प्रखंड तक के खेल को सामने ला दिया। ग्रामीणों ने बताया कि योजना कही भी सफल नहीं है, लेकिन जब अधिकारी जांच करने पहुँचते है तो या तो जांच दिन के लिए जुगाड़ू तंत्र से जल आपूर्ति शुरू हो जाती है, या फिर योजना कागज पर ही सफल दिखाई दी जाती है।