बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बसैठ चौक के निकट संचालित दीपक वस्त्रालय नामक दुकान में चोरी की घटना हुई है। चोरो ने दुकान के छज्जे पर चढ़कर एस्बेस्टस तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर कपड़ो पर हाथ साफ कर दिया है।
1
दुकान में चोरी की जानकारी मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुँच कर इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी। जिसके आलोक में बेनीपट्टी थाना से अधिकारी मौके का मुआयना लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों की मानें तो लग्न को देखते हुए दुकान में कीमती कपड़ा सब रखा हुआ था। चोरी का अबतक अनुमान नहीं लग सका है।
2
बताया गया है कि दुकानदार मदन दास मुजफ्फरपुर गए हुए है। जिनके आने के बाद ही चोरी में क्षति का आकलन किया जा सकता है। इस संबंध में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash