साहरघाट थाना के सामने शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित कार एनएच 104 किनारे पलट गई। जिसमें चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। घायल चालक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी गंगा यादव का पुत्र चंदन यादव के रूप में हुई है।

1

वहीं दूसरे जख्मी व्यक्ति की पहचान नही की जा सकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कार सवार काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। जो अनियंत्रित हो साहरघाट थाना के सामने एनएच 104 पर फिल्मी स्टाइल में चार बार पलट गया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना तुरंत साहरघाट थाना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना एसआई जामुन यादव दलबल के साथ पहुंचकर कार में फंसे युवक को बाहर निकाला और बेनीपट्टी पीएचसी ईलाज के लिए ले गया।

2

जहां से घायल चालक को बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार चालक शराब के नशे में था। जिसके वजह से उसके साथ यह घटना घटी। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने कहा कि कार को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post