राज्य के छह नए नगर निगम समेत 79 नवगठित, उत्क्रमित एवं विस्तारित शहरी निकायों में वार्ड गठन और परिसीमन का काम बुधवार 13 अप्रैल से शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त व जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। शहरी निकायों में वार्ड गठन से लेकर गजट प्रकाशन तक का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इस अनुसार नवगठित बेनीपट्टी नगर पंचायत का जो चुनाव अप्रैल-मई में संभावित थी, वह अब जून महीने में होने जा रहा है।

1

निकायों में वार्ड गठन से लेकर गजट प्रकाशन तक का जो तारीख तय की गई है, उसमें गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन की तारीख 30 मई है जबकि वार्ड सूची व मानचित्र प्राप्त करने की तारीख 2 जून है। ऐसे में अब यह चुनाव जून महीने के आखिरी तक जाना तय है


वहीं 13 अप्रैल 27 अप्रैल तक वार्ड परिसीमन का काम होगा, जबकि 28 अप्रैल को गठित वार्डों का प्रारूप प्रकाशन साथ ही 28 अप्रैल से 11 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी, जिसमें गठित वार्डों को लेकर किसी की कोई आपत्ति रहेगी तो वह आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 30 अप्रैल से 20 मई तक आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा।

इतनी प्रकिया करने के बाद 21मई  से 27 मई तक प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन होगा वहीं 30 मई को गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन होना है। इतना करने के बाद सबसे अंतिम 2 जून को राज्य सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग व राज्य निर्वाचन आयोग को जिला गजट में प्रकाशित वार्डों की सूची एवं मानचित्र प्राप्त कराई जायेगी। जिसके बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जायेगी।

- 13-27 अप्रैल तक चलेगा वार्ड परिसीमन का काम

28 अप्रैल को गठित वार्डों का प्रारूप प्रकाशन

28 अप्रैल से 11 मई तक ली जाएंगी आपत्तियां 

30 अप्रैल से 20 मई तक आपत्तियों का निष्पादन

21 से 27 मई तक प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन

30 मई को होगा गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन

02 जून है वार्ड सूची व मानचित्र प्राप्त करने की तारीख

राज्य निर्वाचन आयोग के उपरोक्त निदेश के आलोक में नवगठित बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्डो की सूची प्रपत्र - 6 के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत आपत्ति प्राप्त करने एवं प्राप्त आपत्तियों के नियमानुसार निष्पादन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेनीपट्टी व अंचल अधिकारी, बेनीपट्टी को जिम्मेदारी दी गई है वहीं वार्डों के गठन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

नगर पंचायत बेनीपट्टी में 35,674 जनसंख्या है, जिसके आधार पर पंचायत में 22 वार्ड का गठन होना है, एक वार्ड में करीब 1622 औसत जनसँख्या होगी।

वार्डो के गठन के पश्चात प्रत्येक वार्ड का संख्यांकन किया जायेगा। वार्डों का संख्यांकन उत्तर पश्चिम-दिशा से प्रारंभ कर दक्षिण-पूरब दिशा में समाप्त किया जायेगा, वार्डों का संख्यांकन क्रमवार 1, 2, 3 की तरह किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रत्येक वार्ड में सटे हुए इलाके रहेंगे ताकि उसे दूसरे वार्डों से स्पष्ट रूप से अलग समझन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, अर्थात्‌ वार्डो का गठन इस प्रकार किया जायेगा ताकि उसकी चौहदी कोई सड़क, गली, इमारत या स्थान, सरकारी भवन निजी भवन या अन्य कोई वस्तु हो जिनके द्वारा उसकी सीमा को आसानी से पहचाना जा सके। साथ ही वार्ड़ों का गठन जाति, धर्म, समुदाय, राजनीतिक आधार पर नहीं हो, इसका अधिकारीयों को ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है।

2


बिहार के इन शहरी निकायों में तय होगा वार्ड का परिसीमन


6 नगर निगम : बेतिया, सीतामढ़ी, सासाराम, मोतिहारी, समस्तीपुर, बिहारशरीफ।

34 नगर परिषद : पीरो, चकिया, सुल्तानगंज, नवगछिया, कांटी, साहेबगंज, रामनगर, डुमरांव, बक्सर, बरबीघा, शेखपुरा, मसौढ़ी, टिकारी, बोधगया, हाजीपुर, लालगंज, महुआ, सीवान, गोगरी जमालपुर, खगडिय़ा, बरौली, मीरगंज, बैरगनिया, जनकपुर रोड, तेघड़ा, बरौनी, बलिया, बीहट, रोसड़ा, दलसिंहसराय, ताजपुर, शाहपुर पटोरी, बारसलीगंज और नवादा।

39 नगर पंचायत : बनगांव, गड़हनी, बारूण, देव, पीरपैंती, अकबरनगर, कुदरा, रामगढ़, बायसी, सिंहवाडा, कुर्सेला, बलरामपुर, सिंहेश्वर, बौंसी, मुरौल, बरूराज, सरैया, चेवाड़ा, पालीगंज, पुनपुन, बेनीपट्टी, फुलपरास, खिजरसराय, मशरख, हसनपुरा, बड़हरिया, रोहतास, सिंघिया, सरायरंजन, मुसरीघरारी, रानीगंज, जोकीहाट, पावापुरी, रहुई, अस्थावां, हरनौत, गिरियक, रजौली और हथुआ।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post