बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के मकिया गांव में 9 अप्रैल को हुई अग्निकांड के पीड़ित परिवार के परिजनों को सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता ने सीएम आपदा राहत कोष से 9800-9800 रुपये सहायता राशि का चेक प्रदान किया।
1
सीओ ने पीड़ित योगेंद्र साह और उनके पुत्र संतोष साह को सहायता राशि का चेक के अलावे पॉलिथीन और सूखा राशन भी उपलब्ध कराया है़। मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को करीब 12 बजे के आस-पास अचानक मकिया गांव के योगेंद्र साह और संतोष साह के घर में आग लग गयीं थी। जहां धू-धू कर फूस का घर जलकर राख हो गया था।
2
सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पीड़ित परिवार को सीओ ने सहायता राशि का चेक प्रदान कर दिया. इस अवसर पर सीआई प्रमोद मंडल, राजू कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash