बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के परजुआर पंचायत भवन पर प्रखंड मुखिया महासंघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा ने की। बैठक में मुखियाओं की तरफ से कई प्रस्ताव पारित किए गए।
1
बैठक में अधिकांश मुखियाओं ने पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में हुई कटौती को वापस करने की मांग की। कहा कि, बिहार पंचायत राज अधिनियम के अनुरूप 2006 की तरह पूर्ण पंचायत सरकार का गठन हो एवं मुखियाओं व त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में अधिकार में हुई कटौती को वापस की जाए।
2
अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर गरीब लोगों का कल्याण हो। जैसे, आवास निर्माण भुगतान, कन्या विवाह योजना का भुगतान व दाखिल खारिज जैसे कार्य हो। बैठक में राम संजीवन यादव, पम्मी कुमारी, शैलेन्द्र झा, संजीव कामत, अख्तर हुसैन, रीझन ठाकुर, विवेक राय, प्रेम शंकर राय आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash