हरलाखी(मधुबनी)। प्रखंड के बौरहर पंचायत में बुधवार को मधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने विभिन्न योजनाओं का गहन जांच पड़ताल किया।
1
इस दौरान डीएम ने सरकार के द्वारा संचालित सात निश्चय के तहत नल-जल व गली नाली, जन वितरण, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पैक्स दुकान, आवास योजना समेत कई योजनाओं का जांच की। वहीं सीओ सौरभ कुमार ने भी फुलहर व बेता परसा पंचायत में जाकर सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जांच किया। इस दौरान बेता परसा में निर्मित पंचायत भवन के निर्माण में हुई अनियमितता उजागर हुई।
2
इस संबंध में सीओ ने वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की बात कही। वहीं फुलहर पंचायत में पंचायत भवन नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी को मुखिया वीणा देवी ने अवगत कराया और पंचायत भवन देने का मांग की। सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि दोनों पंचायतों का जांच रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई केलिए वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा।
Follow @BjBikash