बेनीपट्टी(मधुबनी)। हर साल सावन मास के पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन कल रविवार को मनाया जाएगा। बेनीपट्टी मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में रक्षा बंधन को लेकर बाजारों में चहल पहल है। नए नए आकर्षक राखी खरीदे जा रहे है।
वही, इस दिन बहनों के द्वारा अपने भाई को मिठाई से मुंह मीठा किया जाता है। जिसको लेकर तमाम मिठाई दुकानदार नए नए किस्म के मिठाई सुबह से ही तैयार करने में जुटे हुए है।
राखी विक्रेता भगवान नायक ने बताया कि इस साल पूरे इलाके में दुकानदारों ने चाइनीज राखी का बहिष्कार कर रखा है। लोकल राखियों की बिक्री काफी हुई है।
बता दे कि शनिवार को बेनीपट्टी बाजार में लोगों की खास चहलकदमी दिन भर बनी रही। मिठाई व राखी दुकानों पर विशेष रूप से लोगों की भीड़ देखी गयी।
Follow @BjBikash